scriptRate is becoming a hindrance in setting up new Gorakhpur | नया गोरखपुर बसाने में रोड़ा बन रहा रेट, 4 गुने दाम पर तैयार नहीं किसान | Patrika News

नया गोरखपुर बसाने में रोड़ा बन रहा रेट, 4 गुने दाम पर तैयार नहीं किसान

locationगोरखपुरPublished: Mar 17, 2023 05:08:43 pm

Submitted by:

Ankur Singh

नया गोरखपुर बसाने के लिए 60 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करना है। जिसमे सर्किल रेट रोड़ा बन रहा है।

gda_gorakhpur.jpg
नया गोरखपुर बसाने के लिए जमीन का मुआवजा रोड़ा बनता दिख रहा है। जमीन देने के लिए बात करने गई GDA की टीम को निराशा मिल रही है। GDA सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा देने को तैयार है, मगर किसान इस पर राजी नहीं। किसानो का कहना है कि पिछले 6 साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ा है, जबकि बाजार दर में काफी बढ़ गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.