नया गोरखपुर बसाने में रोड़ा बन रहा रेट, 4 गुने दाम पर तैयार नहीं किसान
गोरखपुरPublished: Mar 17, 2023 05:08:43 pm
नया गोरखपुर बसाने के लिए 60 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करना है। जिसमे सर्किल रेट रोड़ा बन रहा है।
नया गोरखपुर बसाने के लिए जमीन का मुआवजा रोड़ा बनता दिख रहा है। जमीन देने के लिए बात करने गई GDA की टीम को निराशा मिल रही है। GDA सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा देने को तैयार है, मगर किसान इस पर राजी नहीं। किसानो का कहना है कि पिछले 6 साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ा है, जबकि बाजार दर में काफी बढ़ गया है।