रविवार की भोर में एक पिकअप मछली लेकर गोरखपुर आ रहा था।अभी वह गीडा थानाक्षेत्र के बोकटा चौराहे के पास पहुंचा था कि उसे नीद आ गई।जिसके बाद पिकअप सरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। पिकअप पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चालक और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई।
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र चौधरी पुत्र भेल्लर 55 वर्ष निवासी टांडा बिसरा जिला सीतापुर पिकअप पर मछली लाद कर गोरखपुर जा रहा था। इसी गांव का इसका सहयोगी सियाराम पुत्र सम्पत 50 वर्ष निवासी रामपुर जिला सीतापुर तथा पिकप चालक पिंटू पुत्र रामनारायण 26 निवासी बाराबंकी भी था। भोर में 5 बजे के करीब पिकअप चालक बोकटा चौराहे पर पहुंचा तो उसे नींद आ गयी। आगे सरिया लदा ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था। उसी में घुस गया । इस दौरान पिकप के आगे बैठा धर्मेंद्र चौधरी पुत्र भेल्लर 55 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी। जब कि चालक पिंटू पुत्र रामनारायण 26 वर्ष,सियाराम पुत्र सम्पत 50 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। गंंभीर हालत में दोनों का इलाज चल रहा है।