गोरखपुर

गोरखपुर पहुंचे आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत

आरएसएस का प्रान्तीय सम्मेलन

गोरखपुरJan 23, 2020 / 02:38 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

गोरखपुर पहुंचे आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। वे 27 जनवरी तक गोरखपुर में होने वाले उत्तर प्रदेश की पूर्वी क्षेत्र बैठक में हिस्सा लेंगे।
23 जनवरी से 27 जनवरी तक गोरखपुर के सूरजकुंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्वी क्षेत्र के चार प्रान्तों की बैठक होनी है। इनमें गोरक्ष प्रान्त के अलावा काशी, अवध और कानपुर प्रान्त के प्रचारकों को शिरकत करना है। 5 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सरसंघचालक आरएसएस प्रचारकों के साथ वार्षिक कार्य योजना पर विचार विमर्श करेंगे। 27 जनवरी तक पूर्वांचल में रहने वाले भागवत इस दौरान नागरिक संशोधन कानून और धारा 370 जैसे गंभीर मुद्दों पर भी बयान दे सकते हैं। इनके साथ संघ के बड़े पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश के प्रभार दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। संघ के इन बड़े पदाधिकारियों द्वारा 4 दिन में होने वाली गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी। सरसंघचालक मोहन भागवत गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर संक्षिप्त संबोधन द्वारा स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन भी करेंगे।

Home / Gorakhpur / गोरखपुर पहुंचे आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.