scriptगणतंत्र दिवस पर आरएसएस प्रमुख भागवत गोरखपुर में फहराएंगे तिरंगा | RSS chief Mohan Bhagwat will hoist tricolor in Gorakhpur | Patrika News

गणतंत्र दिवस पर आरएसएस प्रमुख भागवत गोरखपुर में फहराएंगे तिरंगा

locationगोरखपुरPublished: Jan 23, 2020 01:14:05 pm

नागरिकता संशोधन कानून समेत कई संवेदनशील मुद्दों पर संघ प्रमुख करेंगे चर्चा

mohan bhagwat

mohan bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आ रहे हैं। संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में आ रहे संघ प्रमुख गणतंत्र दिवस भी यहीं मनाएंगे। वह सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर खत्ता में झंडा रोहण करेंगे।
दरअसल, गोरखपुर में संघ का प्रांतीय सम्मेलन हो रहा।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली पांच दिवसीय सम्मेलन में भी सीएए सहित अन्य ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा होगी। माना जा रहा कि संघ प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे संवेदनशील मुद्दों पर समर्थन के लिये जिम्मेदारी सौंपेंगे।
सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का पांच दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में संघ प्रमुख प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर में प्रवास करेंगे। आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को झंडारोहण भी करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रांतीय सम्मेलन में गोरक्ष प्रांत के साथ ही कानपुर, लखनऊ और अवध प्रांत के प्रचारक, कार्यकारिणी प्रमुख, टोली प्रमुख और प्रमुख स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और पालक अधिकारी अनिलोक पहले ही गोरखपुर आ जाएंगे। कई प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय पदाधिकारी बुधवार को ही आएंगे। आरएसएस प्रमुख करीब तीन साल बाद गोरखपुर आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो