scriptसमाजवादी पार्टी चलाने जा रही है यह अभियान, विपक्षी दलों की नींद होगी खराब | Samajwadi Party new strategy in UP for mission 2022 | Patrika News
गोरखपुर

समाजवादी पार्टी चलाने जा रही है यह अभियान, विपक्षी दलों की नींद होगी खराब

प्रदेश में पार्टी को नई धार देने के लिए व्यापक तैयारी

गोरखपुरSep 08, 2019 / 12:11 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Akhilesh Yadav Mayawati Narendra modi

अखिलेश यादव मायावती और नरेन्द्र मोदी

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनावों के बाद धीरे धीरे आगामी चुनावों की रणनीति में लग रही है। युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए सपा ने समाजवादी प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत पार्टी युवक-युवतियों को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ उनका नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करेगी। समाजवादी विचारों से उनको रूबरू कराएगी।
Read this also: यूपी के इस विवि में रैगिंग से छात्रा को पैनिक अटैक, रात के डेढ़ बजे हाॅस्टल से निकाला!

जिला कार्यालय पर हुई सपाइयों की बैठक में समाजवादी प्रचार अभियान पर रणनीति बनाई गई साथ ही जनहित के विभिन्न मुद्दों के लिए संघर्ष का ऐलान भी किया गया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि सभी साथी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में जुट जाइए। भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के कारण बाजार और खेत दोनों की हालत खराब है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब बिजली की दरों में भी भारी वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ दी है। भाजपा राज में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत चिंताजनक है। आए दिन महिलाओं और बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। नौजवान बेकारी के शिकार हैं। भाजपा के कारनामों से जनता त्रस्त हो चुकी है शिक्षा और स्वास्थ्य सेवायें पटरी से उतरी हुई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में जनहित की जो योजनाएं लागू की थीं वे सब बर्बाद हो गई है। राज्य सरकार सिर्फ पहले के शिलान्यास और उद्घाटन का फिर शिलान्यास एवं उद्घाटन करके ही अपने कर्तव्य की इतिश्री मान ले रही है।
Read this also: यूपी के 150 से अधिक थानेदार-सिपाही सीबीआई रडार पर, जल्द होगी पूछताछ

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बूथस्तर पर जाकर मतदाता सूची में नए नाम शामिल कराएं और समाजवादी प्रसार अभियान के तहत नए सदस्य बनाएं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से जोड़ने का कार्य करें।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में वाहन स्वामीध् ड्राइवर पर बेतहाशा जुर्माना लगाने के कारण जनता को अपनी गाढ़ी कमाई से जुर्माना भरना पड रहा है जिससे जनता में आक्रोश है आने वाले 2022 में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।
बैठक में जवाहरलाल मौर्या, अवधेश यादव, रजनीश यादव, राजेश सिंह, रुपावती बेलदार, माधो पासवान, राम लखन पासवान, मिर्जा कदीर बेग, रामजतन यादव, रामनाथ यादव, पंकज शाही, अशोक यादव, श्यामदेव निषाद, अभिमन्यु यादव, दयानंद विद्रोही, संजय पहलवान, मैना भाई, राघवेंद्र तिवारी राजू, पन्नेलाल पहलवान, जयराम यादव, खरभान यादव, सुनील यादव, मुन्नी लाल यादव, देशदीपक यादव, गिरीश यादव, विनय यादव, रविंद्र यादव, विक्रम यादव, अखिलेश यादव, योगेंद्र यादव, रमेश यादव, संतोष यादव, सिराजुद्दीन रहमानी, दीनानाथ आजाद, ओम प्रकाश यादव, करूणा निधान प्रजापति, रामनारायण गुप्ता, भोला महंत यादव, नावेद मलिक, अजय यादव, रामप्रवेश यादव, मोहम्मद मैनुद्दीन, सुरेंद्र निषाद, बिंदा देवी, दूधनाथ मौर्या, फूलचंद विश्वकर्मा, राम अजोर मौर्य, दूईजा देवी, मीना गुप्ता, साधू यादव, श्रीराम यादव आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो