scriptLoksabha Election 2019 सेक्टर मजिस्ट्रेट देंगे बूथों की व्यवस्थागत खामियों की रिपोर्ट | Sector Magistrates will give ground reports of booths | Patrika News

Loksabha Election 2019 सेक्टर मजिस्ट्रेट देंगे बूथों की व्यवस्थागत खामियों की रिपोर्ट

locationगोरखपुरPublished: Mar 24, 2019 01:06:39 am

लोकसभा सामान्य निर्वाचन

Training

Loksabha Election 2019 सेक्टर मजिस्ट्रेट देंगे बूथों की व्यवस्थागत खामियों की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। मतदान बिना अवरोध के संपन्न हो इसके लिए शनिवार को जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को प्रशिक्षित किया गया।
गोविवि के संवाद भवन में आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन का परम दायित्व है। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का प्रत्येक स्तर पर निर्वहन करें। सभी के कार्य, व्यवहार एवं आचरण में पारदर्शिता आवश्यक है।
election training
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि वे अपने आवंटित सेक्टर में सम्मिलित मतदेय स्थलों की सूची तथा रूटचार्ट के अनुसार सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं/जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट 26 से 30 मार्च तक सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि जहां जो कमियां हो उसे तत्काल ठीक कराया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। बताया कुल 281 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. सुनील गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन डाॅ. चतुर्भुजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो