scriptकल गोरखपुर आएगी शालिग्राम पत्थर, CM योगी करेंगे स्वागत; इन पर बारीक नक्काशी की जाएगी | Shaligram rocks will come to Gorakhpur tomorrow, CM Yogi will welcome | Patrika News

कल गोरखपुर आएगी शालिग्राम पत्थर, CM योगी करेंगे स्वागत; इन पर बारीक नक्काशी की जाएगी

locationगोरखपुरPublished: Jan 30, 2023 04:49:13 pm

Submitted by:

Ankur Pratap Singh

नेपाल की शालिग्राम नदी से दो पत्थर मिले हैं। जिसे कल कुशीनगर के रस्ते गोरखपुर लाया जायेगा।

shali.jpg
नेपाल की शालिग्राम नदी से लगभग 6 करोड़ साल पुरानी दो पत्थर मिले हैं। इनसे श्रीराम और माता सीता की मूर्ति बनाई जाएंगी।

शालिग्राम शिलाओं का होगा भव्य स्वागत
कल गोरखपुर में इन शालिग्राम शिलाओं का भव्य स्वागत होगा। शालिग्राम पत्थरों के गोरखपुर पहुंचने पर स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोरखनाथ मंदिर में मौजूद रहेंगे। गोरखनाथ मंदिर में ही देवशिला रथ का रात्रि विश्राम होगा।
इसके बाद एक जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री विधि-विधान से रथ को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे। इसके लिए गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। हिंदू सेवाश्रम में देवशिला रथ के साथ आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। रथ को मंदिर परिसर में सुरक्षित खड़ा किया जाएगा।
जियोलॉजिकल और ऑर्किलॉजिकल विशेषज्ञों की देखरेख में निकाली गई
नेपाल में पोखरा स्थित शालिग्रामी नदी से यह दोनों शिलाएं जियोलॉजिकल और ऑर्किलॉजिकल विशेषज्ञों की देखरेख में निकाली गई हैं। 26 जनवरी को ट्रक में लोड किया गया।
csnva.jpg
शिलाओं का वजन 40 टन
पूजा-अर्चना के बाद दोनों शिलाओं को ट्रक से सड़क मार्ग से अयोध्या भेजा जा रहा है। रास्ते में इन पत्थरों के दर्शन और स्वागत के लिए भी लोग जुटे हैं। एक पत्थर का वजन 26 टन जबकि दूसरे का 14 टन है। यानी दोनों पत्थरों का वजन 40 टन है।
एक फरवरी को शिलाएं अयोध्या पहुंचेंगी
जनकपुर में 5 कोसी परिक्रमा के बाद इन पत्थरों का अयोध्याजी की ओर प्रस्थान हुआ है। एक फरवरी की सुबह यह शिलाएं बस्ती होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो