scriptतीन राज्यों में भाजपा की हार के बाद CM योगी को सबसे बड़ा दर्द तो इस सपा सांसद ने दिया है, कहा जो अपनी सीट नहीं बचा पाये वो दूसरों को क्या जितायेंगे | SP mp praveen nishad big attack on cm yogi after 3 state defeat bjp | Patrika News

तीन राज्यों में भाजपा की हार के बाद CM योगी को सबसे बड़ा दर्द तो इस सपा सांसद ने दिया है, कहा जो अपनी सीट नहीं बचा पाये वो दूसरों को क्या जितायेंगे

locationगोरखपुरPublished: Dec 15, 2018 05:13:51 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

इन सब से हटकर यूपी के मुखिया पर अब जो बयान आया है उसका अंदाजा भी शायद उन्हे नहीं होगा

up news

तीन राज्यों में भाजपा की हार के बाद CM योगी को सबसे बड़ा दर्द तो इस सपा सांसद ने दिया है, कहा जो अपनी सीट नहीं बचा पाये वो दूसरों को क्या जितायेंगे

गोरखपुर. अभी पांच राज्यों में हुए चुनावों के लिए पीएम मोदी के बाद भाजपा के सबसे स्टार प्रचारक कहे जाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री को लेकर हमले का दौर कम नहीं हो रहा है। राजस्थान में हनुमान जी को दलित बताकर घिरने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर लोगों के बयान उस समय भी तेज हो गये जब तीन सत्ताधारी राज्यों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। पर इन सब से हटकर यूपी के मुखिया पर अब जो बयान आया है उसका अंदाजा भी शायद उन्हे नहीं होगा।
जी हां तीन राज्यों में भाजपा की हार के अब सीएम योगी को लेकर उनके धुर विरोधी और गोरखपुर संसदीय सीट से सपा के सांसद प्रवीण निषाद ने बड़ा बयान दिया है। प्रवीण निषाद ने शनिवार को कहा कि जो सीएम योगी अपनी परंपरागत गोरखपुर सीट पर भाजपा को विजय नहीं दिला पाये। वो भला अन्य राज्यों में बीजेपी को कैसे जिता सकेंगे। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि ‘जो खुद असफल रहा है वो किसी और को सफलता का पाठ कैसे पढ़ा सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को लेकर उन्होने कहा कि हर वर्ग में केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ तेजी से नाराजगी बढ़ रही है जिस कारण 2019 में भाजपा का हार का सामना करना पडेगा।
कहा झूठ के बल पर नहीं चलेगा भाजपा का काम

प्रवीण निषाद ने गोरखपुर में कहा कि भाजपा झूठ बोलकर देश के लेकर प्रदेश तक की सत्ता में पहुचने का काम किया था। लेकिन अब चार सालों के बाद हर जगह लोगों के मन में ये बात बैठ चुकी है कि बीजेपी झूठ का पुलिंदा है। अब भाजपा के नेताओं को भी ये बात समझ लेनी चाहिए की झूठ के सहारे कोई काम नहीं चलने वाला है। सपा सांसद ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी को जनता भलीभांती समझ चुकी है। अब देश का नौजवान, किसान विकास चाहता है। सीएम योगी के गढ़ में 2019 की तैयारियों को लेकर सपा सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने दावा करते हुए कहा कि पिछली बार 22 हजार मतों से जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा 2 लाख से अधिक का होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो