अवैध शराब रोकने में नाकाम पुलिसवालों पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया निलंबित
तीन पुलिसवालों को किया गया निलंबित

एसएसपी गोरखपुर ने अवैध शराब बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। अवैध शराब बिक्री रोकने में नाकाम पुलिसवालों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है।
एसएसपी गोरखपुर डाॅ.सुनील गुप्ता ने राजघाट थाने के एक सब इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल चंदन कुमार व शैलेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। राजघाट क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक रामानुज सिंह और दोनों कांस्टेबल्स पर कच्ची के खिलाफ सख्ती नहीं किए जाने व कारोबारियों पर उदारता बरतने का आरोप था।
अब पाइए अपने शहर ( Gorakhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज