scriptयूपी में यहां खून से लिखा गया खत, यह है वजह | Students wrote letter signed by blood for Student Union Election in UP | Patrika News

यूपी में यहां खून से लिखा गया खत, यह है वजह

locationगोरखपुरPublished: Oct 22, 2019 03:28:49 pm

कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित पत्र लिखा

यूपी में यहां खून से लिखा गया खत, यह है वजह

यूपी में यहां खून से लिखा गया खत, यह है वजह

इलाहाबाद के बाद गोरखपुर में भी छात्रसंघ चुनाव (Student Union election) की मांग तेज हो रही है। मंगलवार को गोरखपुर विवि व उससे संबंद्ध काॅलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रोेें ने खून से लिखा पत्र राष्ट्रपति को भेजा।
छात्रनेता मनीष ओझा की अगुवाई में छात्रों ने कमिश्नर को राष्ट्रपति (President of India) को संबोधित ज्ञापन दिया।

Read this also: 75 साल की उम्र में पढ़ार्इ का जुनून, बेटे के साथ कर रहे क्लास, सहपाठी बुलाते हैं दादाजी तो…
यूपी में यहां खून से लिखा गया खत, यह है वजह
छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी है। इस पर बैन लगाकर सरकारें तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। यूपी सरकार छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाकर छात्रों को कमजोर करने पर तुली हुई है। छात्रों ने मांग किया कि छात्रसंघ चुनाव को तत्काल कराया जाए। सरकार छात्रहित की अनदेखी कर चुनाव कराने से भाग रही है।
Read this also: DDU Convocation अभिनय, सुर एवं ताल की त्रिवेणी ने कर दिया मुग्ध

यूपी में यहां खून से लिखा गया खत, यह है वजह
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों ने खून से हस्ताक्षर किया ज्ञापन पत्र कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। छात्रों ने मांग किया कि राष्ट्रपति छात्रों के लिए इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर चुनाव कराया जाना सुनिश्चित कराएं।
इस दौरान शिवम चौधरी, अंशुमान पाठक, गौरव वर्मा, आयुष ओझा, बृजेश कुमार, अभय शाही, विख्यात भट्ट, प्रखर पांडे, श्याम मिश्रा, राहुल यादव, दिव्यांश त्रिपाठी, विश्वजीत सिंह सोलंकी, धनंजय पांडे, बलवीर यादव, हर्ष द्विवेदी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो