scriptयुवा अपनी असीम उर्जा को सकारात्मक दिशा देंः प्रो.हरिशरण | Swami Vivekanand Jayanti celebrated in DDU hostel | Patrika News

युवा अपनी असीम उर्जा को सकारात्मक दिशा देंः प्रो.हरिशरण

locationगोरखपुरPublished: Jan 12, 2020 07:28:43 pm

स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekanand Jayanti)

युवा अपनी असीम उर्जा को सकारात्मक दिशा देंः प्रो.हरिशरण

युवा अपनी असीम उर्जा को सकारात्मक दिशा देंः प्रो.हरिशरण

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के छात्रावास में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनको याद किया गया। स्वामी विवेकानंद छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में युवा पुंज को नमन किया गया।
स्वामी विववेकानंद को जीवन में आत्मसात करने की सीख देते हुए मुख्यवक्ता/विवि के प्रति कुलपति प्रो. हरिशरण ने कहा कि युवाओं के भीतर असीम ऊर्जा है, आवश्यकता है उसको सकारात्मक दिशा दी जाए। स्वामी विवेकानंद के विचार युवा शक्ति को जागृत करने वाले हैं। उनके विचार मानवता के परित्राण एवं सर्वधर्म समभाव को बढ़ाने वाले हैं।
Read this also: भाजपा विधायक का एेलान गोरखपुर का एक भी भारतीय मुस्लिम निकाला गया तो वह त्यागपत्र दे देंगे

युवा अपनी असीम उर्जा को सकारात्मक दिशा देंः प्रो.हरिशरण
विशिष्ट वक्तव्य के तौर पर विधि विभाग के आचार्य एवं छात्रावास के अधीक्षक प्रो. अहमद नसीम ने स्वामी जी को उद्धृत करते हुए कहा कि हर वो चीज जो शारिरिक, बौद्धिक या आध्यात्मिक रूप से कमजोर करती है उसे हमे त्याग देना चाहिए।
Read this also: अवैध संबंध के शक में पत्नी पर फेंका एसिड, बेटी भी झुलसी

युवा अपनी असीम उर्जा को सकारात्मक दिशा देंः प्रो.हरिशरण
स्वागत भाषण देते हुए छात्रावास के अभिरक्षक एवं विधि विभाग के आचार्य प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि स्वामी जी के विचारों और जीवन दर्शन को आत्मसात करने में ही मनुष्यता का कल्याण निहित है।
वाणिज्य विभाग के आचार्य एवं छात्रावास के अधीक्षक प्रो. अनिल कुमार यादव ने सबके प्रति आभार जताया। संचालन विधि छात्र सर्वेश पाण्डेय ने की। इसके पूर्व सभी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान छात्रावासी व अन्य लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो