scriptUP की इस यूनिवर्सिटी को MBBS की 100 सीटों पर मिली मान्यता, पूर्वांचल के छात्रों को मिली बड़ी सौगात | Patrika News
गोरखपुर

UP की इस यूनिवर्सिटी को MBBS की 100 सीटों पर मिली मान्यता, पूर्वांचल के छात्रों को मिली बड़ी सौगात

Gorakhpur news :गोरखपुर में प्राइवेट क्षेत्र के पहले विश्वविद्यालय महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम के मेडिकल कॉलेज (श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) को नेशनल मेडिकल कमीशन से अब एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 100 सीटों की मान्यता मिल गई है।

गोरखपुरOct 01, 2024 / 09:50 pm

anoop shukla

गोरखपुर में स्थित महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, को नेशनल मेडिकल कमीशन से MBBS पाठ्यक्रम के लिए 100 सीटों की मान्यता मिल गई है।नेशनल मेडिकल कमीशन ने केवल 50 सीटों की मान्यता प्रदान की थी, जिन पर NEET स्टेट कोटा काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी है। अब, कॉलेज की अपील पर NMC ने मान्यता बढ़ाकर 100 सीटें कर दी हैं।

जल्द शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, मिली बड़ी सफलता

प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अरविंद कुशवाहा ने बताया कि नए 50 सीटों पर भी जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। NMC ने महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी की अपील के दौरान पाया कि कॉलेज के पास 450 बेड का हॉस्पिटल है, जो 420 बेड की आवश्यकताओं को पूरा करता है। अन्य सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी भी मानकों के अनुरूप हैं।इस अचीवमेंट को महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि यूनिवर्सिटी की स्थापना को केवल तीन साल ही हुए हैं। यहाँ नर्सिंग, पैरामेडिकल, और फार्मेसी जैसे विभिन्न एम्प्लॉयबल पाठ्यक्रमों के साथ-साथ गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के तहत 2021 से बीएएमएस का पाठ्यक्रम भी चल रहा है।

VC बोले… युवाओं के लिए बड़ी सौगात

यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने इस अचीवमेंट पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल जल्द ही 1800 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हो जाएगा। यह कॉलेज चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।इस अचीवमेंट पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह, और भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह सहित कई अन्य सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Hindi News / Gorakhpur / UP की इस यूनिवर्सिटी को MBBS की 100 सीटों पर मिली मान्यता, पूर्वांचल के छात्रों को मिली बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो