scriptTrain Alert: रेलवे का बड़ा फैसला, जून तक चलेंगी ये 26 ट्रेनें | Train Alert Railway Extended 26 Train Running Till 30 June | Patrika News

Train Alert: रेलवे का बड़ा फैसला, जून तक चलेंगी ये 26 ट्रेनें

locationगोरखपुरPublished: Mar 18, 2021 11:12:40 am

ट्रेनों के स्टाॅपेज और टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है
इनमें कोविड प्रोटोकाॅल का पालन और आरक्षण कराकर ही यात्रा कर सकते हैं

Now drivers will not be able to reduce their will, they will be able to increase the speed of train

Now drivers will not be able to reduce their will, they will be able to increase the speed of train

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. आगामी त्योहार और रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों समेत कई ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। 31 मार्च तक चलने वाली ये ट्रेनें अब 30 जून तक चलेंगी। जिन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई है उनमें 26 ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे की हैं। इन ट्रेनों में सफर करने के लिये पहले ही की तरह कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करना जरूरी होगा और रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा की जा सकेगी। इन ट्रेनों के समय और स्टाॅपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, डिब्रूगढ़ और हरिद्वार को जाने वाली हैं।


जिन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई है उनमें प्रमुख रूप से 02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम डेली स्पेशल गाड़ी, 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल, 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक स्पेशल, 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ बाघ स्पेशल, 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ बाघ स्पेशल, 05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल, 05017 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल, 01116 गोरखपुर-पुणे स्पेशल, 01016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर स्पेशल। इसके अलावा सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार) चलने वाली 02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर स्पेशल और सप्ताह में दो दिन (शनिवार, सोमवार) चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल को संचालन विस्तार दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो