गोरखपुर

Kisan Andolan के चलते ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इनका रूट बदला

Kisan Andolan के चतले रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है

गोरखपुरJan 25, 2021 / 09:23 pm

रफतउद्दीन फरीद

trains run on track

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ का मार्ग परिवर्तित किया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक दरभंगा अमृतसर स्पेशल निरस्त रहेगी। दूसरी ओर जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन बदले हुए रूट से चलाई जाएगी।


दरभंगा से चलने वाली 05211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05211 Darbhanga Amritsar Spacial Train) 26 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह अमृतसर से 28 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा स्पेशल ट्रेन (05212 Amritsar Darbhanga Spacial Train) भी निरस्त की गई है।


जय नगर से 26 जनवरी को चलने वाली 04649 जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन (04649 Jaynagar Amritsar Special Train) व्यास, जान्डियाला, अमृतसर के बजाय व्यास, तरनतारन अमृतसर के रास्ते चलायी जाएगी। इसी तरह 26 जनवरी को ही अमृतसर से चलने वाली 04674 अमृतसर जयनगर स्पेशल ट्रेन ( 04674 Amritsar Jaynagar Special Train) अपने तय रूट अमृतसर, जान्डियाला व्यास के स्थान पर अमृतसर, तरनतारन, व्यास के रास्ते चलायी जाएगी। 26 जनवरी को जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन ( 04651 Jaynagar Amritsar Special Train) निर्धारित मार्ग व्यास, जान्डियाला अमृतसर की जगह बदले हुए रूट व्यास, तरनतारन, अमृतसर के रास्ते चलायी जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.