scriptगोरखपुर में बनी ऐसी सुरंग, इसमें से गुजरेंगे को तीन चार सेकेंड में खत्म हो जाएगा कोरोना | unique tunnel built in gorakhpur | Patrika News

गोरखपुर में बनी ऐसी सुरंग, इसमें से गुजरेंगे को तीन चार सेकेंड में खत्म हो जाएगा कोरोना

locationगोरखपुरPublished: Apr 07, 2020 05:28:04 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोना वायरस से लड़ने व उसका पता लगाने के लिए गोरखपुर में बड़ी पहल हुई है

गोरखपुर में बनी ऐसी सुरंग, इसमें से गुजरेंगे को तीन चार सेकेंड में खत्म हो जाएगा कोरोना

गोरखपुर में बनी ऐसी सुरंग, इसमें से गुजरेंगे को तीन चार सेकेंड में खत्म हो जाएगा कोरोना

गोरखपुर. कोरोना वायरस से लड़ने व उसका पता लगाने के लिए गोरखपुर में बड़ी पहल हुई है। जिले के महेवा मंडी के प्रवेश द्वार पर डिसइन्फेक्शन टनल (संक्रमणरोधी सुरंग) बनाई गई है। मंडी में आने-जाने वालों को इसी सुरंग से गुजरना होगा। इस सुरंग में चार फव्वारे लगाए गए हैं। फव्वारे में लिक्विड पहुंचाने के लिए पानी की टंकी लगाई गई है। फव्वारे से होकर तीन-चार सेकेंड में गुजरने से पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा।
मददगार साबित होगी मशीन

नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि चीन, तुर्की, वियतनाम आदि देशों में डिसइन्फेक्शन टनल के काफी अच्छे परिणाम मिले हैं। महेवा मंडी में आने वाले व्यापारियों और ठेला वालों की ज्यादा संख्या को देखते हुए यह टनल कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड से पहले वहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना फैलने से रोकने में यह टनल काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
सुरंग में घुसने से पहले हाथों पर सैनिटाइजर लगाकर निकलना होगा। इसके बा सुरंग में जाने वालों पर एक फीसद सोडियम हाइपो क्लोराइट का घोल फव्वारे के जरिए डाला जाएगा। मंडी सचिव के कार्यालय के बाहर बनाए गए डिसइंफेक्शन टनल (संक्रमणरोधी सुरंग) से व्यापारियों और खरीदारों को गुजरना होगा। लिक्विड की अनुशंसा कर शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही सुरंग को खोल दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो