scriptUP B.ed Result 2018 जानिए किसने किया टाॅप, कौन-कौन बनाया मेरिट में जगह | UP B.ed result declared,know who all about toppers and merit | Patrika News

UP B.ed Result 2018 जानिए किसने किया टाॅप, कौन-कौन बनाया मेरिट में जगह

locationगोरखपुरPublished: Apr 28, 2018 12:00:58 am

आगरा के परीक्षार्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया

B.ed results 2018

cbse jee main results-2018 and mpbse mp board 10th 12th result 2018

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। शुक्रवार की शाम को प्रवेश परीक्षा कराने वाले लखनउ विश्वविद्यालय ने परीक्षाफल घोषित किया। इलाहाबाद के अभिषेक कुमार अवस्थी ने यूपी टाॅप किया है। जबकि दूसरे नंबर पर आगरा के जिम्मी सौरभ रहे हैं। सत्येंद्र कुमार मिश्र ने तीसरा स्थान पाया है।
मेरिट में राजीव कुमार पांडेय, शिवशंकर धुरिया, राहुल कुमार पांडेय, रविश कुमार, आकाश पांडेय, देवेंद्र कुमार और संजय राजपूत ने जगह बनाई है।
जून के पहले सप्ताह से काउसलिंग प्रंभ होगी। दस मर्इ से वेवसाइट www.lkouniv.ac.in पर काउसलिंग संबंधी डिटेल अपडेट कर दी जाएगी।
http://results.patrika.com/ पर देखिए यूपी बोर्ड रिजल्ट

गोरखपुर शहर में बनाए गए 40 परीक्षा केंद्रों पर 19 हजार सात सौ अन्ठानवे अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा एक बजे से चार बजे तक कराई गई।
बीएड के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 मार्च तय की गई थी। इसमें पूरे प्रदेश में ने फार्म भरा था। इसमें वैलिट कैडिडेट के रिजल्ट घोषित किया गया है।
इन प्रमाण पत्रों की पड़ेगी आवश्यकता

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत एडमिशन की चाह रखने वाले ओबीसी अभ्यर्थियों को भी थोड़ा मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इन अभ्यर्थियों को अप्रैल 2015 के बाद जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट पाने के लिए एक जनवरी 2018 के बाद का आय प्रमाण-पत्र देना होगा।
काउंसलिंग से पहले करें अपलोड
बीएड करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो ग्रेजुएशन अंतिम साल में हैं। उनको काउंसलिंग के पहले अंतिम साल की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। जनरल और ओबीसी के वह अभ्यर्थी जिन्होंने यूजी में 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं या पीजी किया हुआ हैं, वहीं फॉर्म भर सकते हैं। अगर यूजी में 50 प्रतिशत अंक हासिल कर रखा है, तो उन्हें पीजी की मार्कशीट अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
डोमिसाइल नहीं तो नो टेंशन

यूपी से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, तो वह इसकी मार्कशीट लगाकर डोमिसाइल बनवाने से आजादी पा सकते हैं। लखनऊ विवि ने डोमिसाइल की जगह मार्कशीट की फोटोकापी अपलोड करने की सलाह दी है। जिन्होंने अपनी शिक्षा यूपी से बाहर हासिल की है, उन्हें डोमिसाइल अपलोड करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो