UP budget: गोरखपुर, कानपुर आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए 844 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश का बजट 2020

सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार का बजट (UP budget) मंगलवार को पेश किया गया। इस बजट में गोरखपुर मेट्रो के लिए 200 करोड़ का प्राविधान किया गया है। गोरखपुर के अलावा कानपुर को 358 करोड़ व आगरा को 286 करोड़ देकर इन शहरों में मेट्रो दौड़ाने की परियोजना को आगे बढ़ाने का काम किया गया है।
गोरखपुर में लाइट मेट्रो दौड़ाने का प्रस्ताव
गोरखपुर में लाइट मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। यहां तीन कार वाली मेट्रो का संचलन होगा। इसके लिए दो कारीडोर प्रस्तावित हैं। गोरखपुर में भी मेट्रो स्टेशन यहां के रेलवे स्टेशन के पास ही रखने की बात कही है।
गोरखपुर में लाइट मेट्रो के दो कारीडोर बनाए जाएंगे। सभी स्टेशन एलिवेटिड होंगे। इस पर करीब 4589 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। पहला कारीडोर श्यामनगर से एमएमएम इंजीनियरिंग कालेज तक 15.14 किमी लंबा होगा, इसमें 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। एक अनुमान है कि इस मार्ग पर वर्ष 2024 में 1.55 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे। ये संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 2.05 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानि वर्ष 2041 तक इसमें 2.73 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे।
दूसरा कारीडोर बीआरडी मेडिकल कालेज से नौसाद के बीच बनेगा, जो 12.70 किमी लंबा होगा, इसमें 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं। अनुमान है कि वर्ष 2024 में 1.24 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे। ये संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 1.73 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानि वर्ष 2041 तक इसमें 2.19 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Gorakhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज