scriptक्रिकेट का गेंद ढूंढ़ रहे युवक को पूर्वांचल के चर्चित उद्योगपति के कैंपस में गोली मारी गई, हालत नाजुक | UP famous Bussinessman private bodyguard shot a youth entering in | Patrika News

क्रिकेट का गेंद ढूंढ़ रहे युवक को पूर्वांचल के चर्चित उद्योगपति के कैंपस में गोली मारी गई, हालत नाजुक

locationगोरखपुरPublished: Jul 23, 2019 01:52:06 am

पूर्वांचल के बड़े उद्योगपति का है गोरखनाथ क्षेत्र में आवास (Youth shot by Bussinessman private guard in Gorakhpur)
आवास के बाहर क्रिकेट खेल रहे युवकों में एक गया था गेंद ढूंढ़़ने (Youth was trying to find his cricket ball)
बाउंड्रीवाल चढ़ने पर बाड़ीगार्ड ने चलाई गोली

firing

गोलीबारी

क्रिकेट की गेंद लेने के लिए उद्योगपति की बाउंड्रीवाल पर चढ़ने पर प्राइवेट गनर ने युवक को गोली मार दी( Youth climb bussinessman house boundary to find cricket ball, private bodyguard fired bullet)। युवक का जुर्म इतना था कि वह बाहर क्रिकेट खेल रहा था, गेंद उद्योगपति की चहारदीवारी के भीतर चली गई उसे लेने के लिए वह बाउंड्रीवाल पर चढ़ा था। युवक को बाउंड्रीवाल पर चढ़ा देख उद्योगपति के निजी सुरक्षाकर्मी (Bussinessman private guard shot youth)ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से युवक वहीं गिर गया। लोगों की सहायता से उसे मेडिकल काॅलेज पहुंचाया (admitted to BRD Medical College but doctor reffered Lucknow SGPGI) गया जहां डाॅक्टर ने उसे लखनउ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला गोरखपुर शहर के गोरखनाथ क्षेत्र (Gorakhnath area) का है।
शहर के गोरखनाथ क्षेत्र (Gorakhnath area) में पूर्वांचल के मशहूर सरिया व्यवसायी/उद्योगपति सीपी अग्रवाल का घर है। उनके घर के सर्वेंट क्वार्टर के सामने बनी चारदीवारी के बाहर कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान किसी ने तेज शाॅट मारी और गेंद चारदीवारी के भीतर चली गई। अरविंद कुमार नामक अठारह साल का एक युवक चारदीवारी चढ़कर गेंद ढूंढ़ने की कोशिश करने लगा। (youth climb bussinessman boundary to find his cricket ball)
 

उधर, उद्योगपति के कैंपस में उनका निजी बाड़ीगार्ड खड़ा था। उसने अपनी दोनाली बंदूक से युवक पर निशाना साधते हुए गोली मार दी(Bussinessman Private guard aimed gun to youth and fired)। गोली लगते ही युवक वहीं गिर गया। आनन फानन में उसे बीआरडी मेडिकल काॅलेज(BRD Medical College) ले जाया गया। वहां से डाॅक्टर ने युवक को पीजीआई रेफर(reffered to SGPGI) कर दिया। अरविंद की हालत चिंताजनक बनी हुई है।(Youth Arvind is in critical position)
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो