scriptup mafia surrender in front of up police | योगी की चेतावनी या एनकाउंटर का खौफ! धड़ाधड़ कोर्ट में सरेंडर कर रहे यूपी के माफिया, पुलिस भी हैरान | Patrika News

योगी की चेतावनी या एनकाउंटर का खौफ! धड़ाधड़ कोर्ट में सरेंडर कर रहे यूपी के माफिया, पुलिस भी हैरान

locationगोरखपुरPublished: Jun 06, 2023 06:49:06 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

UP Mafia List: यूपी के टॉप माफिया कोर्ट में धड़ाधड़ सरेंडर कर रहे हैं। इससे पुलिस भी चौंक रही है। पिछले एक सप्ताह में यूपी के तीन बड़े माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है।

up mafia surrender in front of up police
UP Mafia List: यूपी के टॉप माफिया कोर्ट में धड़ाधड़ सरेंडर कर रहे हैं। इससे पुलिस भी चौंक रही है। पिछले एक सप्ताह में यूपी के दो बड़े माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है। यह सीएम योगी के माफियाओं को मिट्टी में मिला देने वाले बयान का खौफ है या पुलिस के एनकाउंटर की दहशत। बहरहाल जो भी है इन माफियाओं को सबसे सुरक्षित जगह जेल ही लग रही है। इसीलिए यूपी की टॉप सूची में शामिल अपराधियों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.