योगी की चेतावनी या एनकाउंटर का खौफ! धड़ाधड़ कोर्ट में सरेंडर कर रहे यूपी के माफिया, पुलिस भी हैरान
गोरखपुरPublished: Jun 06, 2023 06:49:06 am
UP Mafia List: यूपी के टॉप माफिया कोर्ट में धड़ाधड़ सरेंडर कर रहे हैं। इससे पुलिस भी चौंक रही है। पिछले एक सप्ताह में यूपी के तीन बड़े माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है।
UP Mafia List: यूपी के टॉप माफिया कोर्ट में धड़ाधड़ सरेंडर कर रहे हैं। इससे पुलिस भी चौंक रही है। पिछले एक सप्ताह में यूपी के दो बड़े माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है। यह सीएम योगी के माफियाओं को मिट्टी में मिला देने वाले बयान का खौफ है या पुलिस के एनकाउंटर की दहशत। बहरहाल जो भी है इन माफियाओं को सबसे सुरक्षित जगह जेल ही लग रही है। इसीलिए यूपी की टॉप सूची में शामिल अपराधियों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है।