scriptUP Panchayat Poll Voting LIVE: बेहोश हुआ मतदानकर्मी, क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर न मिलने पर हंगामा | UP Panchayat Poll Voting LIVE Update Gorakhpur | Patrika News

UP Panchayat Poll Voting LIVE: बेहोश हुआ मतदानकर्मी, क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर न मिलने पर हंगामा

locationगोरखपुरPublished: Apr 15, 2021 11:11:26 am

UP Panchayat Poll Voting LIVE: गोरखपुर में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। यहां 29 लाख 78 हजार 569 मतदाता करीब 25 हजार पत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 14 ब्लाॅकों में सुबह 9.3 बजे तक 9.8 फीसदी वोटिंग हुई। सरदार नगर क्षेत्र में एक मतदानकर्मी के बेहोश हो जाने से मतदान आधे घंटे बाधित हुआ। इसके अलावा भटहट में क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर न दिये जाने को लेकर भी हंगामा हुआ।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. UP panchayat election 2021: उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग (UP Panchayat Poll Voting LIVE) वाले 18 जिलों में गोरखपुर भी शामिल है। यहां 1855 मतदान केंद्रों के 4657 बूथों पर जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर 29 लाख 78 हजार 569 मतदाता करीब 25 हजार पत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो शाम छह बजे तक चलेगी। गोरखपुर में कई वनटांगिया गांव के लोग आजादी के बाद पहली बार वोटिंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- UP Panchayat Poll Voting LIVE : पंचायत चुनाव में कई जिलों में हिंसा, गोरखपुर में प्रत्याशी को गोली मारी, रायबरेली में 3 ग्राम प्रधान चुनाव स्थगित


कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच गोरखपुर में मतदान (Gorakhpur Panchayat Election Voting LIVE) चल रहा है। अभी तक मतदान में किसी प्रकार की कोई रुकावट या घटना की सूचना नहीं है। सुबह 9.30 बजे तक 14 ब्लाॅकों में 9.8 फीसदी मतदान की खबर है। सरदारनगर क्षेत्र के सेक्टर 2 के बूथ संख्या 19 पर सुबह एक मतदानकर्मी के बोहोश हो जाने के बाद दूसरे कर्मचारी को लगाकर मतदान कराया गया। वहां आघे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। उधर मतदाान के ठीक पहले गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव में पूर्व प्रधान व वर्तमान में प्रधान पद के प्रत्याशी राघवेंद्र दुबे उर्फ गिलगिल दुबे को बदमाशों बीती रात गोली मार दी।

इसे भी पढ़ें- UP panchayat election 2021: यूपी में पहले चरण का मतदान शुरू, 18 जिलों में हो रही है वोटिंग

उधर गोरखपुर के भटहट में क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर नहीं दिये जाने की शिकायत को लेकर प्रत्याशियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सभी को बैलेट पेपर देने का निर्देश दिया। एजेंटों का आरोप था कि मतदाताओं को क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये दूसरे बूथ पर जाने की बात कही जा रही थी। पीठासीन अधिकारी का कहना था कि बैलेट पेपर कम आने के चलते असमंजस की स्थिति बनी थी। छूटे मतदाताओं से दोबारा क्षेत्र पंचायत सदस्य का वोट डलवाने के बाद मतदान शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें- Panchayat Election 2021 Live : बैलेट पेपर से बीडीसी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह गायब होने पर विरोध, अब तक 10 प्रतिशत मतदान

जिले के खोराबार ब्लाॅक के रामपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत हो जाने के चलते वहां प्रधान पद का चुनाव कैंसिल कर दिया गया है। वहां प्रधान पद के लिये वोट नहीं डाले जा रहे हैं।


बताते चलें कि गोरखपुर जिले के 20 ब्लाॅकों में जिला पंचायत सदस्य के 868, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 8176, ग्राम प्रधान के 8822 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये 6893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 ब्लाॅकों में 1855 मतदान केन्द्रों के 4657 बूथ पर कुल 29 लाख, 78 हजार 596 वोटर करेंगे। वोटरों की सहूलियत के लिये चार पदों के लिये चार अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर रखे गए हैं। मतदान पर प्रेक्षक लगातार नजर बना रखे हैं। किसी भी अनियमितता की शिकायत सीधे प्रेक्षक बनाए गए विशेष सचिव गृह अटल राय से मो. नंबर 9454416236 व फोन नंबर 0551-2230681 व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम संजय कुमार खत्री से 9454416249 व फोन नंबर 0551-2230680 की जा सकती है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के नंबर 0551- 2205085, 2205086 के साथ ही कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, एडीएम सिटी और एडीएम वित्त से भी शिकायत की जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो