scriptUP Samuhik Vivah Yojana 2023: शादी का इंतजार कर रहें हैं 1848 जोड़े, तारीख तय नहीं | UP Samuhik Vivah Yojana 2023,1848 couples waiting for marriage | Patrika News

UP Samuhik Vivah Yojana 2023: शादी का इंतजार कर रहें हैं 1848 जोड़े, तारीख तय नहीं

locationगोरखपुरPublished: Mar 24, 2023 10:58:56 am

Submitted by:

Ankur Singh

UP Samuhik Vivah Yojana 2023: गोरखपुर में सामूहिक विवाह योजना की तैयारी शुरू होने वाली है। इस शादी में सरकार की तरफ से एक शादी पर 51 हजार रुपए खर्च होंगे।

samuhik_vivah_yojna_2023.jpg
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए दो बार प्रस्तावित तिथि स्थगित हो चुकी है। ऐसे में बेटियों की शादी के लिए अभिभावक तिथि का इंतजार कर रहे हैं।

गोरखपुर जिले में सरकारी सहायता से शादी का इंतजार 1848 जोड़े कर रहे हैं। वधुओं के माता-पिता पंजीकरण करा चुके हैं और शादी की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। अब तक 13 एवं 22 मार्च की तिथि उन्हें बताई गई थी, लेकिन आयोजन नहीं हो सका।
सामूहिक विवाह में जोड़ो को मिलेगी आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत बेटियों की शादी के लिए मिलने वाली व्यक्तिगत आर्थिक सहायता को बंद कर दिया गया है। अब केवल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले जोड़ों को ही यह सहायता मिलती है।
पहले निर्धारित थी ये तिथि
पहले 13 मार्च की तिथि निर्धारित थी, इसके बाद 22 मार्च की तिथि निर्धारित की गई, लेकिन उस तिथि को भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। आवेदकों को अब 27 मार्च की तिथि बताई जा रही है।
तारीख तय नहीं होने से दिक्कत होती है
महिला ने बताया कि बिटिया की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होनी है। लड़के वालों से भी बात की गई है। अब तक दो बार तिथि बताई गई है, लेकिन कार्यक्रम नहीं हो सका। अब तीसरी बार भी तिथि तो बताई गई है, लेकिन अभी तक कोई और संदेश नहीं मिला। बार-बार शादी टलने से दिक्कत हो रही है।
इस ब्लॉक से इतने लोग

बांसगांव – 96

बड़हलगंज – 85

बेलघाट – 212

भटहट – 99

ब्रह्मपुर – 88

भरोहिया – 46

कैंपियरगंज – 82
चरगांवा – 100

गगहा – 97

गोला – 93

जंगल कौड़िया – 51

कौड़ीराम – 85

खजनी – 75

खोराबार – 27

पाली – 126

पिपराइच – 38
पिपरौली – 114

सहजनवा – 105

सरदारनगर – 50

उरुवा – 85

कस्बा क्षेत्र – 94

कुल – 1848

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो