UP Samuhik Vivah Yojana 2023: शादी का इंतजार कर रहें हैं 1848 जोड़े, तारीख तय नहीं
गोरखपुरPublished: Mar 24, 2023 10:58:56 am
UP Samuhik Vivah Yojana 2023: गोरखपुर में सामूहिक विवाह योजना की तैयारी शुरू होने वाली है। इस शादी में सरकार की तरफ से एक शादी पर 51 हजार रुपए खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए दो बार प्रस्तावित तिथि स्थगित हो चुकी है। ऐसे में बेटियों की शादी के लिए अभिभावक तिथि का इंतजार कर रहे हैं। गोरखपुर जिले में सरकारी सहायता से शादी का इंतजार 1848 जोड़े कर रहे हैं। वधुओं के माता-पिता पंजीकरण करा चुके हैं और शादी की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। अब तक 13 एवं 22 मार्च की तिथि उन्हें बताई गई थी, लेकिन आयोजन नहीं हो सका।