डार्क वेब का मतलब-
डार्क वेब इंटरनेट की एक अंधेरी दुनिया है जहां आम इंटरनेट यूजर्स का पहुंचना मुश्किल है। कई अहम जानकारियों से लैस इंटरनेट के लिए यह बड़ा ख़तरा बनकर उभरा है इसमें बहुत अहम जानकारियां होती हैं।साइबर अपराधी और गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। सरकारी या ग़ैर सरकारी जासूसी, ड्रग्स बेचने से लेकर पार्न का कारोबार और मानव तस्करी तक, सब कुछ इंटरनेट की इस काली दुनिया में खुले आम होता है। डार्क वेब के काम करने का तरीका पूरी तरह से अलग होता है। इन डार्क वेब वेबसाइट को कोई भी आसानी से एक्सेस नहीं कर सकता है। गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स आदि नॉर्मल वेबसाइट की मदद से हम इन वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकते हैं।