रेल मदद ऐप से महिला ने मांगी हेल्प, रेलकर्मी ने बाजार से खरीदकर पंहुचाया सेनेटरी पैड; यात्री ने कहा थैंक्स
गोरखपुरPublished: Sep 21, 2023 10:14:56 pm
Rail Madad app: दरभंगा से नई दिल्ली जा रही महिला यात्री ने जब रेल मदद एप के जरिये मदद मांगी तो गोरखपुर रेलकर्मियों ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ किए नहीं थक रहा है। आइये जानते हैं पूरी खबर…
दरभंगा से नई दिल्ली जा रही परेशान महिला यात्री ने जब रास्ते में मदद मांगी तो गोरखपुर में उसकी सीट पर सेनेटरी नैपकिन पहुंच गया। कंट्रोल रूम से सूचना मिली तो रेलवे स्टेशन स्थित यात्री मित्र कार्यालय ने बिना संकोच करते हुए अपना धर्म निभाया।
रेलकर्मियों ने मानव संवेदना दिखाते हुए ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने पर महिला यात्री को बाजार से पैड खरीदकर उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं उस यात्री का कुशलक्षेम भी पूंछा गया। रेलवे के इस प्रयास के बदले यात्री ने आभार तो जताया ही, साथ यात्रा कर रहे लोगों ने भी सराहना की।