scriptभाजपा सांसद रवि किशन को वाई प्लस सुरक्षा, मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद | Y plus security to BJP MP Ravi Kishan | Patrika News

भाजपा सांसद रवि किशन को वाई प्लस सुरक्षा, मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

locationगोरखपुरPublished: Oct 01, 2020 05:43:46 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में बॉलीवुड में ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाने वाले गोरखपुर से भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

भाजपा सांसद रवि किशन को वाई प्लस सुरक्षा, मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

भाजपा सांसद रवि किशन को वाई प्लस सुरक्षा, मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

गोरखपुर. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में बॉलीवुड में ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाने वाले गोरखपुर से भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस बात की जानकारी रवि किशन ने ट्वीट के माध्यम से दी। वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, रवि किशन को ऐसे समय सेक्योरिटी दी गई है, जब मॉनसून सत्र के दौरान संसद में दिए गए बयान के बाद रवि किशन को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें: अनलॉक के साथ ही बढ़ रहा प्रदूषण, प्रदेश में अव्वल तो देशभर में तीसरे स्थान पर राजधानी लखनऊ

रवि किशन ने ट्वीट किया, ‘पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो