scriptगोरखपुर में सीएम योगीः दूसरे दिन 20 काॅम्पैक्टर गाड़ियों दिखायी हरी झंडी | Yogi Adityanath in Gorakhpur Flag off 20 Compact Vehicle | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में सीएम योगीः दूसरे दिन 20 काॅम्पैक्टर गाड़ियों दिखायी हरी झंडी

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर परिसर में फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं।

गोरखपुरJun 17, 2021 / 08:28 pm

रफतउद्दीन फरीद

yogi adityanath

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन रेहड़ी पटरी वालों और दवा व्यापारियों के लिये लगे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनें दो कर्मचारियों को नगर निगम की ओर से पंजाब एंड सिंध बैंक के द्वारा सीएसआर फंड से निशुल्क 20 लाख रुपये बीमा का प्रमाण पत्र भी दिया। सीएम योगी ने नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिये मंगाई गई 20 काॅम्पैक्टर गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


मुख्यमंत्री नगर निगम के निर्माणाधीन सदन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे काम का अवलोकन करते हुए 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त अवनीश सिंह ने सीएम योगी को शहर के विकास के लिये किये जा रहे कामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से जल्द ही शहर के विकास के लिये 100 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।


इस दौरान मेयर सीताराम जायसवाल, उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, सीएमओ दिवाकर पांडे, क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित रहे मौजूद।

 

इसके पहले मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समस्याओं को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनता की समस्याओं का समय से समाधान करने का निर्देश दिया।

Home / Gorakhpur / गोरखपुर में सीएम योगीः दूसरे दिन 20 काॅम्पैक्टर गाड़ियों दिखायी हरी झंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो