गोरखपुर

पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार देगी प्रदेश को बड़ा तोहफा, जानिये क्या है खास

ग्राम पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की ग्राम पंचायतों को खास तोहफा देंगे। सोमवार को सीएम योगी प्रदेश की ग्राम पंचायतों में निर्मित किए गए 18847 सामुदायिक शौचालयों और 377 पंचायत भवनों को लोकार्पण करेंगे।

गोरखपुरOct 18, 2020 / 10:24 am

Karishma Lalwani

पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार देगी प्रदेश को बड़ा तोहफा, जानिये क्या है खास

गोरखपुर. ग्राम पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की ग्राम पंचायतों को खास तोहफा देंगे। सोमवार को सीएम योगी प्रदेश की ग्राम पंचायतों में निर्मित किए गए 18847 सामुदायिक शौचालयों और 377 पंचायत भवनों को लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 35058 सामुदायिक शौचालयों व 21414 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसमें गोरखपुर में 400 सामुदायिक शौचालयों, 62 ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण होगा। साथ ही 789 सामुदायिक शौचालयों व 480 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोविड-19 के मानदण्ड का अनुपालन करते हुए अधिकाधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

सीएम योगी अलीगढ़ जिले के गांव खेड़ा की स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष नीरज कुमारी, गोरखपुर जिले के उनौला दोयम की ग्राम प्रधान सुधा सिंह, ललितपुर जिले की ग्राम प्रधान सुश्री रुचिका प्रयागराज के शाहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुमंत लाल और मिर्जापुर के कथेरवा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सपना सिंह से संवाद करेंगे। वहीं लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को वेबकास्ट के जरिये तीन करोड़ लोगों से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी मेंबर्स, जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य, पंचायत राज विभाग व ग्राम विकास विभाग के समस्त कर्मचारी, अधिकारी, कंसल्टेंट्स, डीपीएम, डीपीसी, एडीपीएम, डीआईपीएम, सभी कर्मियों को जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: काशी के ‘मेरा घर मेरा स्कूल’ का माडल पूरे प्रदेश में होगा लागू, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Home / Gorakhpur / पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार देगी प्रदेश को बड़ा तोहफा, जानिये क्या है खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.