scriptयोगी सरकार की बड़ी कार्रवार्इ, इस जिले के सीएमओ को किया निलंबित, यह है आरोप | Yogi government suspended CMO kushinagar | Patrika News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवार्इ, इस जिले के सीएमओ को किया निलंबित, यह है आरोप

locationगोरखपुरPublished: Sep 07, 2019 12:29:16 pm

गोल्डेन कार्ड, मुसहरों की मौत सहित कई आरोप

योगी सरकार की बड़ी कार्रवार्इ, इस जिले के सीएमओ को किया निलंबित, यह है आरोप

योगी सरकार की बड़ी कार्रवार्इ, इस जिले के सीएमओ को किया निलंबित, यह है आरोप

गोल्डेन कार्ड बनवाने में लापरवाही, तीन मुसहरों की मौत के प्रकरण में कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सीएमओ डाॅ. हरिचरण सिंह निलंबन अवधि तक एडी हेल्थ आॅफिस में अटैच रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः फर्जी असलहा लाइसेंस मामले में शस्त्र लिपिक सहित तीन कर्मचारी गिरफ्तार, दस लोग अबतक अरेस्ट

शासन द्वारा जारी आदेश में आरोप है कि सीएमओ डाॅ.हरिचरण सिंह जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की माॅनिटरिंग नहीं कर पा रहे थे। विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं था। गोल्डेन कार्ड बनवाने में लापरवाही। साथ ही 12 दिन के अंतराल में तीन मौतें स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में हो जाने जैसे गंभीर आरोप हैं। शासन ने डाॅ.हरिचरण सिंह को निलंबित करते हुए यह भी आरोप लगाया है कि जिले में अवैध नर्सिंग होम के संचालन, झोला छाप डाॅक्टर्स पर लगाम नहीं लगाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो