जन आरोग्य मेला के शुभारंभ में बोले योगी गोरखपुर (Gorakhpur) के जंगल कौड़िया पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला (Chief Minister Jan Arogya Mela) का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yodi Adityanath) ने कहा कि स्वस्थ समाज के होने पर ही हम सशक्त उत्तर प्रदेश और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य देना सरकार का कर्तव्य है। उत्तम आरोग्यता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।
कोराना नियंत्रण का बेहतरीन मॉडल देने में रहे सफल योगी ने संचारी रोगों की रोकथाम में अंतर्विभागीय समन्वय का जिक्र करते हुए कहा कि इसी ताकत के दम पर प्रदेश कोरोना नियंत्रण का बेहतरीन मॉडल देने में सफल रहा है। टीम वर्क के बल पर ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में पचास हजार मासूमों को जान लेने वाली इंसेफलाइटिस पर नकेल कस दी गई है। 40 वर्ष में इंसेफलाइटिस को समाप्त नहीं किया जा सका था, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर सिर्फ चार साल में इसे खत्म करने में सफलता हासिल की है। थोड़ी सी सतर्कता और सामूहिक प्रयास से अगले एक-दो साल में इंसेफलाइटिस सदा के लिए समाप्त हो जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा मेला योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला हर रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा मेले में लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श, नि:शुल्क जांच व दवाओं के माध्यम से आरोग्यता का उपहार मिलेगा। गौरतलब है कि मेला 2020 में ही शुरू किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। एक बार फिर इसका शुभारंभ हो रहा है।