Greater Noida: नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई हुई सत्यापन अभियान के तहत 23 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया। इस दौरान एक दीवान के अंदर 2 नाइजीरियन नागरिक छिपे मिले । पुलिस ने जिन 23 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है उनमे 8 विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं। ड्रग फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद से ही पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरु किया था और बिना पासपोर्ट और वीज़ा के अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है। अब पुलिस सभी विदेशी नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी है ।