ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: CM योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला, राम मंदिर को बताया देश का राष्ट्रीय मंदिर बिल का भुगतान करने पर मिलेगी 40 फीसद छूट गौरतलब है कि शहर में 40 हजार पानी के कनेक्शन हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने पानी का बिल (Water Bill) जमा नहीं किया है। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पानी के बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है। इसके तहत 31 मार्च 2022 तक का बकाया बिल का भुगतान 30 जून तक एकमुश्त जमा करने पर 40 फीसद की छूट दी जाएगी। यह छूट ब्याज की रकम पर 40 फीसद तक मिलेगी। इसी तरह से एक जुलाई से 31 जुलाई तक एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 30 फीसद, एक अगस्त से 31 अगस्त तक जमा करने पर ब्याज की रकम में 20 फीसद और एक सितंबर से 30 सितंबर तक एकमुश्त पानी के बिल का भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 10 फीसद की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Mathura : यूपी सरकार का बड़ा कदम, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास शराब की बिक्री पर आज से पूर्ण प्रतिबंध जारी बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई वहीं अथॉरिटी के अफसरों ने कहा कि बकाए बिल का ऑनलाइन भुगतान कर छूट का फायदा उठाया जा सकता है। अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर में पानी की सप्लाई करने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होती है। ऐसे में उन्होंने सभी बकाएदारों से पानी का पूरा बिल जमा कर अथॉरिटी को सहयोग करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि बकाया बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।