पुलिस के गिरफ्त में आए मुकेश कंसल और शाकिर हुसैन को जारचा रोड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अवैध तरीके से धोखाधडी करते हुए टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरों में सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई करने का कार्य कर रहे थे। डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि दादरी पुलिस को शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है। फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान 24 हजार नमक पैकेट के रैपर भी बरामद किए गए हैं। फैक्ट्री में नमक बनाने का सामान भी मिला है। पकड़े गए आरोपिओ को धोखाधडी और 63/65 कापीराईट एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें-
नोएडा में सुरक्षा गार्ड ही बन गया हैवान, पहले किशोरी से जबरन किया रेप कहां-कहां किया जा रहा था सप्लाई, जांच में जुटी पुलिस डीसीपी ग्रेटर नोएडा मीनाक्षी कात्यायन का कहना है कि पकड़े गए नमक की कीमत दस लाख से ज्यादा है। जानकारी की जा रही है कि कब से यह लोग अवैध कारोबार के धंधे में लगे हुए थे और कहां-कहां इस नकली नमक को सप्लाई किया करते थे।
यह भी पढ़ें-
पूर्व बाहुबली सांसद डीपी यादव हाथ जोड़कर बोले- एसएसपी साहब अब बंद कर दीजिए मेरी हिस्ट्रीशीट मिलावटी नमक खाने के नुकसान FSSAI के अनुसार, मिलावटी नमक का सेवन करने से शरीर को काफी नुकसान होता है। अशुद्ध या फिर मिलावटी नमक लिवर को नुकसान पहुंचाता है। नमक में किसी भी प्रकार की मिलावट पाचन तंत्र को कमजोर करती है। जिससे पेट में दर्द, जलन, गैस समेत अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं।