Sachin-Seema: मास्टर माइंड है सचिन! सीमा के साथ खेल रहा है डबल गेम, सामने आया सच
ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 23, 2023 04:42:07 pm
Sachin-Seema Love Story: सीमा सचिन की लव स्टोरी में एक नया एंगल सामने आया है। पाकिस्तान से सचिन के प्यार के लिए सीमा ने कुछ इस प्रकार से सचिन के मास्टर प्लान को किया था फॉलो।


Sachin-Seema Love Story
Sachin-Seema Love Story: सचिन सीमा की लव स्टोरी में रोज कुछ छोटे बड़े खुलासे हो रहे। जांच एजेंसियां इस मामले के हर एक पहलू को उजागर कर रही हैं। सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई थी। ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ उसके ही घर में रहने लगी। जब मामला लोगों तक पहुंचा तब यूपी पुलिस ने सचिन सीमा पर कार्रवाई करते हुए सीमा को अपने हिरासत में ले लिया। सीमा हैदर से प्रत्येक दिन घंटो-घंटो तक पूछताछ चल रही है।