AQI in Uttar pradesh: ग्रेटर नोएडा ने किया टॉप, तीन दिन में वसूला 35 लाख जुर्माना
ग्रेटर नोएडाPublished: Oct 08, 2023 09:13:18 am
ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा में प्रदूषण भी बढ़ने लगता है। इसी बीच यूपी में एक्यूआई के आंकड़े हैरान कर देने वाले आए हैं। ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा में लगातार चल रहे कंस्ट्रक्शन के कामों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के देश के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, नोएडा भी पांचवें स्थान पर है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए नोएडा अथॉरिटी की 10 और यूपीपीसीबी की 4 टीमें स्थिति पर नियंत्रण के लिए निगरानी कर रही हैं। अथॉरिटी की ओर से नियम तोड़ने वालों पर लगातार जुर्माना लगाया जा रहा है।