scriptATS got important clues in interrogation of Seema Haider | Seema Haider: ATS ने पकड़ा सीमा का झूठ, नेपाल के कमरा नं. 204 में बैठकर की थी ये बड़ी प्लानिंग | Patrika News

Seema Haider: ATS ने पकड़ा सीमा का झूठ, नेपाल के कमरा नं. 204 में बैठकर की थी ये बड़ी प्लानिंग

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 08:12:54 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पूछताछ में ATS को अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल सीमा हैदर को उसके प्रेमी सचिन मीणा के घर भेज दिया गया है, लेकिन सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू हो गई है।

ATS got important clues in interrogation of Seema Haider
सीमा हैदर से पूछताछ में मिले अहम सुराग
Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पूछताछ में ATS को अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल सीमा हैदर को उसके प्रेमी सचिन मीणा के घर भेज दिया गया है, लेकिन सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। उधर, नेपाल की राजधानी काठमांडू में जिस होटल में सीमा और सचिन 7 दिनों तक रुके थे। वहां से ATS और आईबी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। फिलहाल एजेंसियां इनकी गहन जांच-पड़ताल कर रही हैं। सीमा और सचिन 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक होटल न्यू विनायक में रुके थे। यह होटल न्यू बस इलाके में स्थित है। होटल स्टाफ के मुताबिक, सचिन 9 मार्च को होटल में पहुंचा था। यह बताया था कि मेरी पत्नी सुबह आएगी। फिर ये दोनों होटल के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-204 में रुके थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.