Seema Haider: ATS ने पकड़ा सीमा का झूठ, नेपाल के कमरा नं. 204 में बैठकर की थी ये बड़ी प्लानिंग
ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 08:12:54 am
Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पूछताछ में ATS को अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल सीमा हैदर को उसके प्रेमी सचिन मीणा के घर भेज दिया गया है, लेकिन सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू हो गई है।


सीमा हैदर से पूछताछ में मिले अहम सुराग
Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पूछताछ में ATS को अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल सीमा हैदर को उसके प्रेमी सचिन मीणा के घर भेज दिया गया है, लेकिन सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। उधर, नेपाल की राजधानी काठमांडू में जिस होटल में सीमा और सचिन 7 दिनों तक रुके थे। वहां से ATS और आईबी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। फिलहाल एजेंसियां इनकी गहन जांच-पड़ताल कर रही हैं। सीमा और सचिन 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक होटल न्यू विनायक में रुके थे। यह होटल न्यू बस इलाके में स्थित है। होटल स्टाफ के मुताबिक, सचिन 9 मार्च को होटल में पहुंचा था। यह बताया था कि मेरी पत्नी सुबह आएगी। फिर ये दोनों होटल के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-204 में रुके थे।