scriptAyush khatri reached for the shooting of Rahnuma, told his experiences | रहनुमा की शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष ने बताए अपने अनुभव, युवाओं ने ली सेल्फी | Patrika News

रहनुमा की शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष ने बताए अपने अनुभव, युवाओं ने ली सेल्फी

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jun 02, 2023 03:45:42 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

रोमांटिक म्यूजिकल एल्बम की शूटिंग के लिए एक माल्स में पहुंचे फिल्म स्टार आयुष के साथ लोगों ने सेल्फी ली। इस दौरान उन्होने अपने अनुभव भी शेयर किए।

रहनुमा की शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष ने बताए अपने अनुभव, युवाओं ने ली सेल्फी
रहनुमा की शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष ने बताए अपने अनुभव
आयुष खत्री, जिन्हें फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और टशन-ए-इश्क, महाराणा प्रताप, एजेंट राघव, सतरंगी ससुराल और अर्जुन जैसे टेलीविजन शो में विविध भूमिकाओं में देखा गया है। वो रहनुमा नामक रोमांटिक संगीत एल्बम में नज़र आने वाले हैं। रहनुमा म्यूजिकल एल्बम की एक माल्स में शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष खत्री ने अपने अनुभवों को बया किया। इस दौरान आयुष खत्री के साथ युवाओं ने जमकर सेल्फी ली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.