रहनुमा की शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष ने बताए अपने अनुभव, युवाओं ने ली सेल्फी
ग्रेटर नोएडाPublished: Jun 02, 2023 03:45:42 pm
रोमांटिक म्यूजिकल एल्बम की शूटिंग के लिए एक माल्स में पहुंचे फिल्म स्टार आयुष के साथ लोगों ने सेल्फी ली। इस दौरान उन्होने अपने अनुभव भी शेयर किए।


रहनुमा की शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष ने बताए अपने अनुभव
आयुष खत्री, जिन्हें फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और टशन-ए-इश्क, महाराणा प्रताप, एजेंट राघव, सतरंगी ससुराल और अर्जुन जैसे टेलीविजन शो में विविध भूमिकाओं में देखा गया है। वो रहनुमा नामक रोमांटिक संगीत एल्बम में नज़र आने वाले हैं। रहनुमा म्यूजिकल एल्बम की एक माल्स में शूटिंग के लिए पहुंचे आयुष खत्री ने अपने अनुभवों को बया किया। इस दौरान आयुष खत्री के साथ युवाओं ने जमकर सेल्फी ली।