Seema Haider: सीमा हैदर का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में सचिन को मार दिया जाता
ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 07:16:18 pm
Seema Haider: पाकिस्तान की सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने 36 घंटे की पूछताछ के बाद प्रेमी सचिन के घर पर छोड़ दिया है। इसके साथ ही रबुपुरा में सचिन के घर की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया है।
Seema Haider: पाकिस्तान की सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने 36 घंटे की पूछताछ के बाद दोबारा प्रेमी सचिन के घर पर छोड़ दिया है। यूपी एटीएस की तीन दिनों की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत की है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा ने कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं भारत सीधे नहीं आई। यहां आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा, लेकिन मैं भी मजबूर थी। क्या करती? मैंने बहुत कोशिश कि किया कि भारत का वीजा मिल जाए. लेकिन नहीं मिल पाया। मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई।''