scriptमुश्किल में मायावती: भाजपा विधायक ने CM Yogi से की शिकायत, खोली बसपा सरकार में हुए बड़े घोटाले की पोल | bjp mla gave complaint to cm yogi against bsp mayawati scam in gbn | Patrika News

मुश्किल में मायावती: भाजपा विधायक ने CM Yogi से की शिकायत, खोली बसपा सरकार में हुए बड़े घोटाले की पोल

locationग्रेटर नोएडाPublished: Aug 21, 2019 04:15:49 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुख्य बातें

हाईटेक शहर के प्राधिकरण से जुड़ा है मामला
बिना किसी डिग्री और पद के अनुसार साक्षारता न होने पर भी दी गई सरकारी नौकरी
शिकायत देकर नौकरी के नाम पर बड़ा घोटाला करने का लगाया आरोप

news

ग्रेटर नोएडा। यूपी में हाईटेक जिले में बसपा उपाध्यक्ष के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती मुश्किलों में पड़ सकती है। इसकी वजह भाजपा सरकार के विधायक द्वारा मायावती शासनकाल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजरों से लेकर अन्य पदों पर हुई भर्ती में घोटाला करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोप है कि मायावती शासनकाल में जिनके पास एमबीए नहीं थी। उन्हें भी मैनेजर के रूप में नियुक्त कर दिया गया। और एमबीए कोर्स शुरू करने और और साल के अंत में डिग्री प्राप्त करने का सुझाव दिया गया। भाजपा विधायक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भर्ती घोटाले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं

घोटाले में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों भी शामिल

जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में जेवर विधानसभा सीट से विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी शिकायत में कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी घोटाले में वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस के अधिकारी शामिल हैं। विधायक की शिकायत पर योगी सरकार ने कथित तौर पर कार्रवाई की है। घोटाले का आरोप लगाते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मैनेजर से लेकर चपरासी तक के पदों पर उम्मीदवारों का नौकरी पर रखते हुए नियमों को ताक पर रखा गया। इतना ही नहीं इस दौरान पद की पात्रता और मानदंडों को दर किनार कर दिया गया। विधायक ने आरोप लगाया कि यह घोटाला आज से 17 साल पूर्व 2002 से शुरू हुआ, लेकिन समाजवादी पार्टी ने आने पर इस के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की।

जांच के दौरान 50 से ज्यादा भर्तियों में नजर आई गलती

वहीं इस मामले में यूपी कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के अनुसार, 50 से ज्यादा इस तरह की भर्तियां प्रकाश में आईं है। लेकिन यह सब जांच फाइलों में उलझी रही। इनसे पता चलता है कि नियमों की अनदेखी की गई। इतना ही नहीं जो केंडिडेट अयोग्य थे। उनका सरकारी नौकरी के लिए चयन कर लिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो