scriptसीएम के बाद में इस कैबीनेट मंत्री ने यूपी को चार राज्यों में बांटने की उठाई मांग | cabinet minister om prakash rajbhar party news | Patrika News

सीएम के बाद में इस कैबीनेट मंत्री ने यूपी को चार राज्यों में बांटने की उठाई मांग

locationग्रेटर नोएडाPublished: Nov 14, 2018 01:41:23 pm

Submitted by:

virendra sharma

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करने लगी है।

cm

सीएम के बाद में इस कैबीनेट मंत्री ने यूपी को चार राज्यों में बांटने की उठाई मांग

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करने लगी है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष है। अपनी ही सरकार को लेकर राजभर आए दिन चर्चाओं में रहते है। एक बार फिर से पार्टी की तरफ से 9 सुत्रीय मांगों को लेकर घेरना शुरू कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री की माने तो 14 नवंबर को प्रदेश के सभी 75 जिलों के डीएम को ज्ञापन सौंपा है। इसी के तहत डीएम गौतम बुद्ध नगर के डीएम को भी 9 सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री राजभर भार्गो भी मौजूद रहे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री राजभर भार्गो ने कहा कि पार्टी की तरफ से 9 सुत्रीय मांगोंं को एक ज्ञापन प्रदेश के सभी 75 जिले के डीएम को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 9 जुलई 2016 को भाजपा पार्टी से गठबंधन किया गया था। उस दौरान अमित शाह से कई मांग पार्टी की तरफ से की गई थी। लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं की गई है। गठबंधन के दौरान यूपी में एससी एसटी को तीन कैटेागिरी में बांटने का प्रदेश सरकार से मांग की गई थी। शिक्षा व स्वास्थ्य समेत किसी भी मुद्दे को सरकर की तरफ से पूरा नहीं किया गया है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चर्म पर है। पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। पिछली सरकार में पुलिस जिन कार्यो को 500 रुपये में कर दिया करती थी। भाजपा सरकार में 5 हजार रुपये हो रहे है।
om
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू पंडित ने अन्य कार्यकर्ताओं को एक ज्ञापन डीएम बीएन सिंह को सौंपा है। इस दौरान उन्होंने 9 सुत्रीय मांग रखी है। राजू पंडित ने बताया कि प्रदेश सरकार से मांग रखी गई है कि अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाए। साथ ही पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण में वर्गीकरण कर पिछड़ा, अति पिछड़ा व महा पिछड़ा में अलग-अलग, अनुसूचित जाति व जनजाति को आरक्षण में वर्गीकरण कर दलित, अति दलित और महा दलित नाम से वर्गीकरण करने, बिहार व गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी, 19 अगस्त 2015 इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले नौकरशाहों व गरीबों के बच्चे एक साथ प्राथमिक विद्यालय में समान शिक्षा अनिवार्य, प्राथमिक विद्यालयों से स्नातकोत्तर तक मुफ्त, अनिवार्य शिक्षा व तकनीकी शिक्षा लागू किया जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटा जाना चाहिए। ताकि विकास हो सके। इसमें एक पूर्वाचल, माध्यांचल, बुदेंलखंड, पश्चिमांचल करने की मांग उठी है। इसके अलावा राजभर महाराज सुहेलदेव की मूर्ति के साथ समस्थ महापुरुषों की मूर्ति लखनउ के अंबेडकर पार्क में स्थापित की जाए।
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी को चार राज्यों में बांटने की मांग की थी। चारों राजयों में बांटने को लेकर यूपी में हस्ताक्षर अभियान भी आम आदमी पार्टी की तरफ से चलाया हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो