scriptAuto Expo 2020 पर छाया Coronavirus का साया, इस वर्ष चीनी कंपनियों की होगी 20 फीसदी हिस्सेदारी | coronavirus effect on auto expo 2020 | Patrika News

Auto Expo 2020 पर छाया Coronavirus का साया, इस वर्ष चीनी कंपनियों की होगी 20 फीसदी हिस्सेदारी

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jan 31, 2020 03:19:20 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-coronavirus का मुख्य केंद् चीन का वुहान शहर है
-इस वर्ष लगने वाले Auto Expo में Chinese Automobile Company ने 20 फीसदी स्पेस खरीदा है
-जिसके चलते भारी संख्या में चीनी नागिरक ऑटो एक्सपो में शामिल होंगे

photo6170174078296631658.jpg
ग्रेटर नोएडा। 5 फरवरी से ग्रटेर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लगने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। जिसकेे चलते आयोजक स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस (coronavirus) का मुख्य केंद् चीन का वुहान शहर है। वहीं इस वर्ष लगने वाले ऑटो एक्सपो में चीनी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने करीब 20 फीसदी स्पेस खरीदा है। जिसके चलते भारी संख्या में चीनी नागिरक ऑटो एक्सपो में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

देश के सबसे बड़े Airport के पास घर बनाने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

उधर, इसे ध्यान में रखते हुए सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन (SIAM), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एक्मा) व कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बुधवार को बैठक करेंगे। इस बाबात सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर वह पूछेंगे कि 5-12 फरवरी तक होने वाले ऑटो एक्सपो के लिए किन एहतियाती उपायों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

जामिया में गोली चलाने वाला शख्स बताया गया बजरंग दल का सदस्य, पहले कर चुका है ये बड़ा काम –

गौरतलब है कि इस वर्ष बीएमडब्ल्यू, ऑडी, फोर्ड, होंडा और टोयोटा सहित कई वेस्टर्न और जापानी कंपनियां ऑटो एक्सपो में भाग नहीं ले रही हैं। जिसके चलते इस वर्ष चीन की कंपनियां काफी अहम हो गई हैं। इस एक्सपो में ग्लोबल कंपनियों की मौजूदगी BYD, SIAC और ग्रेट वॉल सरीखी चीनी कंपनियों से सुनिश्चित होगी। एक्सपो के 4000 वर्ग मीटर के एग्जिबिशन एरिया का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा चीन की कंपनियों ने खरीदा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो