scriptDark truth of the Pakistani lover Seema, married in a hotel not in a t | Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा का काला सच, नेपाल के मंदिर में नहीं होटल में की थी शादी, ATS अलर्ट | Patrika News

Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा का काला सच, नेपाल के मंदिर में नहीं होटल में की थी शादी, ATS अलर्ट

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 01:20:07 pm

Submitted by:

Vikash Singh

Pakistan Seema Haider: पाकिस्तान से पब्जी वाले प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर से दो दिनों तक यूपी एसटीएफ की पूछताछ खत्म हो चुकी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा कहती हैं, ''मैं पाकिस्तान वापस भेजी गई तो मर जाऊंगी। वहां पर लोग मुझे मार देंगे। मैं पाक वापस नहीं जा सकती। पशुपतिनाथ मंदिर में ही मेरी शादी हुई। बगैर वीजा के आई हूं पर मोहब्बत में आई हूं। मुझे योगी जी और मोदी जी पर भरोसा है कि वो मुझे नहीं भेजेंगे। चाचा मेरे पैदा होने से पहले आर्मी में थे। मेरा भाई मजदूर है''।

seema_haidar_news_today.jpg
नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक है. इसके साथ ही ये बात भी सामने आई कि सचिन और सीमा हैदर की शादी पशुपतिनाथ मंदिर में नहीं हुई थी। गौरतलब है कि सीमा हैदर को लेकर हुए कई खुलासे के चलते यूपी एटीएस की ओर से पूछताछ के लिए सीमा और सचिन को एक गुप्त जगह पर ले जाया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.