ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 01:20:07 pm
Vikash Singh
Pakistan Seema Haider: पाकिस्तान से पब्जी वाले प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर से दो दिनों तक यूपी एसटीएफ की पूछताछ खत्म हो चुकी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा कहती हैं, ''मैं पाकिस्तान वापस भेजी गई तो मर जाऊंगी। वहां पर लोग मुझे मार देंगे। मैं पाक वापस नहीं जा सकती। पशुपतिनाथ मंदिर में ही मेरी शादी हुई। बगैर वीजा के आई हूं पर मोहब्बत में आई हूं। मुझे योगी जी और मोदी जी पर भरोसा है कि वो मुझे नहीं भेजेंगे। चाचा मेरे पैदा होने से पहले आर्मी में थे। मेरा भाई मजदूर है''।