ग्रेटर नोएडा

105 साल का कैदी 12 साल बाद आ रहा है बाहर, 93 साल की उम्र में किया था यह घिनौना जुर्म!

कैदी की रिहाई के लिए मानवाधिकार आयोग ने शासन को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

ग्रेटर नोएडाSep 25, 2018 / 02:30 pm

virendra sharma

105 साल का कैदी 12 साल बाद आ रहा है बाहर, 93 साल की उम्र में किया था यह घिनौना जुर्म!

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्धनगर की लुकसर जिला जेल में बंद तीन कैदियों की रिहाई की उम्मीद जगी है। इनमें 2 बुजुर्ग और एक दिव्यांग कैदी शामिल है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को लेटर भेजकर उनकी रिहाई के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। हत्या के मामले में लुकसर जेल से जमानत पर बाहर आए चंद्रमोहन शर्मा ने तीनों कैदियों की रिहाई के लिए मानवाधिकार आयोग को लेटर लिखा था। मानवाधिकार आयोग ने उनके लेटर का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को लेटर भेजा है।
यह भी पढ़ें

चुनाव में बदल ली थी शख्स ने अपनी जाति, तहसीलदार पर हुई एफआईआर

हालही में चंद्रमोहन शर्मा लुकसर जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए थे। उनहोंने मानवाधिकार आयोग को लेटर भेजकर कैदियों की रिहाई की मांग की थी। दरअसल में मानवाधिकार आयोग को भेजे गए लेटर में चंद्रमोहन ने लिखा था कि लुकसर जेल में 20 बुजुर्ग कैदी हैं। उम्रदराज कैदियों की दुर्दशा के बारे में भी मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया था। चंद्रमोहन का कहना है कि कानून में बुजुर्ग कैदियों की रिहाई का प्रावधान है।
मूलरूप से बुलंदशहर निवासी चतर सिंह की उम्र 105 साल है। ये मथुरा में एक अपहरण व हत्या के मामले में वर्ष 2006 से जेल में सजा काट रहे है। ये पहले मथुरा जेल में बंद थे, लेकिन बाद में उन्हें लुकसर जेल में ट्रॉसफर कर दिया गया। चंद्रमोहन ने मानवाधिकार आयोग को भेजे लेटर में लिखा था कि 105 साल का यह बुजुर्ग ठीक से चल नहीं पाता है। उसे कुछ दिखाई भी नहीं देता है। उम्र बढ़ने के साथ में अक्सर बीमार भी रहते है। इनके अलावा घोड़ी बछेड़ा निवासी भंवर सिंह (85) हत्या के मामले में जेल में बंद है। गौतमबुद्धनगर के गांव चौड़ा निवासी खेमचंद (70) का एक पैर बीमारी के चलते कट चुका है। उसे आंखों से बेहद कम दिखता है। वहीं जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर कैदियों की रिहाई संभव है। शासनादेश आने पर रिहा कर दिया जाएगा। अभी कोई शासनादेश नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें

बेटी ने मां के आंसू पोछने के लिए निकाले सुर तो बन गए जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.