बता दें कि दादरी पुलिस कि गिरफ्त में आए कलयुगी बेटे लोकेश भाटी ने 26 जनवरी को चिठेहड़ा रोड पर अपने पिता विपतराम की हत्या गोली मारकर उस समय कर दी थी, जब वह अपने दूसरे घर डेल्टा-1 में जा रहे थे। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि जांच में जानकारी मिली कि विपतराम के दो बेटे हैं, जिसमें लोकेश भाटी बड़ा बेटा और दया भाटी छोटा बेटा है। बड़े बेटे ने अपने पिता से 15 बीघा जमीन अपने नाम करने की बात कही थी, लेकिन पिता विपतराम ने जमीन देने से साफ मना कर दिया था। इससे नाराज होकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गांव में ही एक पंचायत बैठा ली गई। पंचायत में भी दोनों बाप-बेटों में झगड़ा हुआ। पंचायत में भी बेटे की बात पिता ने नहीं मानी तो बेटा पंचायत में ही उसे देख लेने की धमकी देकर चला गया।
यह भी पढ़ें-
नाबालिग का अपहरण कर हत्या के मामले में दो आरोपियों को उम्रकैद पीछे से पिता को मारी थी गोली 26 जनवरी को किसान विपतराम खेत से अकेले ही स्कूटी पर सवार होकर चिठेहड़ा रोड से वापस अपने दूसरे मकान डेल्टा-1 में जा रहा था। इसी बीच बेटा लोकेश भाटी पीछे से सेंट्रो कार में सवार होकर आया और पिता विपतराम को गोली मार दी। गोली लगते ही विपतराम जमीन पर गिर पड़ और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-
फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल मां ने ही बेटे खिलाफ दर्ज कराया था केस डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि विपतराम की पत्नी ने बेटे के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया। इसी बीच एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बेटे को रूपवास गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने हत्या की बात कबूल ली है।