scriptजहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार | five miscreants of jahrkhurani gang arrested | Patrika News

जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

locationग्रेटर नोएडाPublished: Dec 19, 2021 11:28:06 am

Submitted by:

lokesh verma

पुलिस ने चालकों को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

greater-noida.jpg
ग्रेटर नोएडा. कासना कोतवाली पुलिस ने चालकों को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस गिरफ्त में आए चोरों के नाम शेर सिंह, मेहताब, मोनू, कन्हैया और हरिशंकर जहरखुरानी गिरोह के सदस्य हैं। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया इन बदमाशों ने 17 दिसंबर को सिरसा कट के पास से जहर खुरानी कर ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसके बाद से उन्हें कासना कोतवाली पुलिस तलाश कर रही थी।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चालकों को धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देते थे और उनके बेहोश होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कासना कोतवाली क्षेत्र में सात जुलाई को ट्रैक्टर ड्राइवर सनी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था, जिसके बाद में उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर लिया था। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर देहात और औरैया के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- दूल्हे ने कर रखी थी कई शादियां, लड़की वालों ने मंडप में ही लात-घूंसों से जमकर किया स्वागत, जानें पूरा मामला

एडिशनल डीसीपी ने बताया आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली पर लिखे नंबर या फिर रास्ते से गुजरने के दौरान चालक का मोबाइल नंबर पूछ लेते थे। इसके कुछ दिन बाद आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर चालक को कॉल करते थे। ट्रांसफर होने का हवाला देकर सामान दूसरी जगह ले जाने की बात कहकर चालक को बुलाते थे। रास्ते में किसी बहाने कोल्ड ड्रिंक आदि पीने के लिए रुकते थे। उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को पिला देते थे। चालक के बेहोश हो जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर देहात और औरैया के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- रक्षामंत्री के बेटे पंकज सिंह बोले- अधिकारियों और बिल्डर की मिलीभगत से हुए घोटाले, कोई बख्शा नहीं जाएगा

महिलाओं के मन की बात

उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर – https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो