ग्रेटर नोएडा

गलगोटिया यूनिवर्सिटी की तेज रफ्तार वैन डिवाइडर से टकराकर पलटी, 10 छात्र घायल

-इस दुर्घटना में वैन में सवार सभी 10 बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं
-घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

ग्रेटर नोएडाMay 16, 2019 / 06:29 pm

Rahul Chauhan

गलगोटिया यूनिवर्सिटी की तेज रफ्तार वैन डिवाइडर से टकराकर पलटी, 10 छात्र घायल

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जिसमें गलगोटिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को लेकर जा रही इको वेन तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार सभी 10 बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं। घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 2 स्टूडेंट्स की स्थिति क्रिटिकल होने के कारण उन्हें वेंटीलेटर के लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें

शादी की शॉपिंग करता रहा दूल्हा, अचानक घर से गायब हाे गई मंगेतर और फिर…

वैन की हालत को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी रफ्तार कितनी रही होगी। पुलिस के अनुसार गलगोटिया यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा में जाने के लिए स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ईको वैन बुक की थी। उसमें दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अगल स्थानों से कुल 10 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और परीक्षा देने जा रहे थे यमुना एक्सप्रेस वे पर ईको वैन रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
 

गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही वैन में सवार सभी 10 बच्चों को गंभीर चोटे आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों का कहना है कि दो स्टूडेंट की हालत क्रिटिकल होने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। अन्य स्टूडेंट्स को आईसीयू में भर्ती किया गया है जिसमें से 3 छात्र को वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मिर्ची गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

सीओ अमित किशोर ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र में स्थिति गलगोटिया यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं चल रही हैं। सभी बच्चे गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और परीक्षा देने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ईको वैन की रफतार तेज होने के कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, मामले की जांच की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.