ग्रेटर नोएडा

Greater Noida हादसाः 65 घंटे के रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद शाहबेरी से लौटी एनडीआरएफ, अब इन्होंने संभाला मोर्चा

एसडीआरएफ टीम हटा रही पूरा मलबा

ग्रेटर नोएडाJul 20, 2018 / 05:28 pm

Nitin Sharma

Greater Noida हादसाः 65 घंटे के रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद शाहबेरी से लौटी एनडीआरएफ, अब इन्होंने संभाला मोर्चा

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतों के गिरने के तुरंत बाद चले राहत बचाव कार्य का लगातार तीन दिन काम कर शुक्रवार शाम एनडीआरएफ की टीम वापस लौटी।टीम ने इन इमारतों के गिरने पर मलबे से नौ लोगों के शवों को निकाला।वहीं टीम को एक कटा हुआ हाथ भी मौके पर मिला।जिसे पुलिस ने फाॅरेसिंक जांच के लिए भेज दिया है।उधर एनडीआरएफ टीम ने पूरी छानबीन कर अब मलबे में शव न होने की बात कहीं है।हालांकि एनडीआरएफ टीम के जाने के बाद एसडीआरएफ टीम ने मोर्चा संभाल लिया।यह टीम पूरा मलबा हटाने के बाद ही मौके से जाएंगी।

यह भी पढ़ें
Greater Noida Live: हंसती-खेलती 14 माह की पंखुड़ी के ऊपर अचानक गिर गया टनों मलबा, दादा बोले- मैं हूं हत्‍यारा

घंटे बाद शाहबेरी से लौटी एनडीआरएफ की टीम

मंगलवार रात को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में अचानक ही छह मंजिला आैर एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गर्इ।इसे चारों तरफ कोहराम मच गया।इस अवैध बिल्डिंग में बिल्डरों ने कर्इ परिवारों को फ्लैट बेच दिए थे।जिसमें परिवार रह रहे थे।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस से लेकर एनडीआरएफ, आर्इटीबीपी,एसडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने मंगलवार रात से ही रेस्क्यू आॅपरेशन शुरु कर दिया था।लगातार दिन रात 65 घंटे चले इस रेस्क्यू आॅपरेशन में शुक्रवार तक टीमों नौ लाेगों के शव बिल्डिंग के मलबे में दबे मिले।वहीं रेस्क्यू टीम को मौके पर एक कटा हुआ हाथ भी मिला।जिसे फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।वहीं मौके से आ रही बदबू की वजह से छिड़काव कराया गया।साथ ही एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को 65 घंटे के रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गर्इ।मलबे में दबकर जितने भी लोगों की मौत हुर्इ थी। सभी के शव मिल गये है।मौके से 10 प्रतिशत मलवा हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Greater Noida Live Update: शाहबेरी में निर्माण अवैध फिर भी हो गर्इ रजिस्ट्री और मिल गए बिजली कनेक्शन, जानिए पूरा खेल

इस टीम के सौ से ज्यादा लोग मौके पर रहेंगे तैनात

वहीं जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को एनडीआरएफ की टीम मौके से चली गर्इ।लेकिन मौके पर एसडीआरएफ की सौ लोगों की टीम मौके पर तैनात रही।एसडीआरएफ आैर पुलिस की टीमें मौके पर तैनात रही। ये टीमें अभी भी मौके पर आॅपरेशन चलाकर मलबे को हटा रही है।अधिकारियों के अनुसार एसडीआरएफ की टीम मौके पर पूरी जांच के बाद ही जाएंगी।

यह भी पढ़ें

Greater Noida Live Update: ‘शाहबेरी में बसपा आैर सपा शासनकाल में हुआ था निर्माण’

बदबू आैर संक्रमण की वह से किया गया छिडकांव

घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान बदबू फैलने लगी है।इसको लेकर टीमाें आैर तेज काम शुरू किया।जिसके बाद एनडीआरएफ को एक कटा हुआ हाथ मिला।अधिकारियों ने दावा किया यह बदबू कटे हुए हाथ की वजह से आ रही थी।बाकी मलबे में कोर्इ शव नहीं दबा हुआ है।नौ शव निकाले जा चुके है।वहीं बदबू आैर संक्रमण फैलने से बचाव के लिए छिडकांव कराया गया।सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि मौके पर एंटी इंफेक्शन स्प्रे का छिड़काव कराया जा रहा है।इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा। वहीं मौके पर एसडीआरएफ आैर पुलिस की टीम बाकी बचे मलबे को हटाने के साथ ही जांच में जुटी है।

Home / Greater Noida / Greater Noida हादसाः 65 घंटे के रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद शाहबेरी से लौटी एनडीआरएफ, अब इन्होंने संभाला मोर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.