Heavy Rain Alert: अगले 2 घंटे बाद यूपी के 20 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने घरों में रहने को कहा
ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 03, 2023 01:31:55 pm
Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे बाद यूपी के 20 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है।
Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे बाद यूपी के 20 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अगले तीन से चार दिनों तक सक्रिय रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड पर बना लो प्रेशर अब उत्तर प्रदेश पर आ गया है। साथ ही इस सिस्टम से पूर्वोत्तर तक एक ट्रफ उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के कारण ही मण्डल के जिलों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं। अनुमान है कि मानसून ट्रफ उत्तर की ओर शिफ्ट होने के साथ ही तराई वाले जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ सकती हैं।