scriptHeritage Institute signs MoU with 16 hotels to promote industrial development | युवाओं को उड़ने को रोजगार के पंख देगा हेरिटेज, औद्योगिक विकास पर बैठक में बनी रणनीति | Patrika News

युवाओं को उड़ने को रोजगार के पंख देगा हेरिटेज, औद्योगिक विकास पर बैठक में बनी रणनीति

locationग्रेटर नोएडाPublished: Sep 22, 2023 03:01:17 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Job opportunity: उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ सरकार औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा दे रही है। हेरिटेज अब प्रदेश में होटल एन्ड टूरिज्म के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार में मदद करेगा।

युवाओं को हेरिटेज देगा उड़ने को रोजगार के पंख, औद्योगिक विकास पर बैठक में बनी रणनीति
युवाओं को हेरिटेज देगा उड़ने को रोजगार के पंख, औद्योगिक विकास पर बैठक में बनी रणनीति
Job opportunity: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास और होटल एन्ड टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार को गति देने के लिए हेरिटेज इंस्टीटूट ने 16 होटल्स के साथ किया सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हेरिटेज इंस्टीटूट ऑफ होटल एन्ड टूरिज्म की ओर से औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने को बैठक का आयोजन किया। जिसमे युवाओ को रोजगार के नए अवसरों पर विचारों का आदान-प्रदान करने को समस्त प्रतिष्ठित होटल्स के साथ संवाद का आयोजन किया गया। चेयरमैन दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से संबद्ध है। 2006 से अब तक 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को होटल प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार प्रदान में मदद कर चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.