Weather Alert: 20 अगस्त से 4 दिन इन जिलों में झूमकर बरसेगा मॉनसून, IMD ने बताए जिलों के नाम
ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 19, 2023 02:56:02 pm
Weather Alert: उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। अब मौसम विभाग ने पूरब से लेकर पश्चिमी यूपी तक अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते हैं इन जिलों के मौसम का हाल...


UP WEATHER UPDATE
Weather Alert: उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। अब मौसम विभाग ने पूरब से लेकर पश्चिमी यूपी तक अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम रह रहकर बदल रहा है, कहीं बारिश का दौर चल रहा है तो कहीं लोग भारी बारिश के इंतजार में अब भी हैं। उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त यानी आज सुबह से ही नोएडा में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश पड़ने के आसार जताए गए हैं। प्रदेश के दोनों ही भाग में एक-दो जगहों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि मौसम का हाल फिलहाल ऐसा कि कई जगहों पर उमस भरी गर्मी से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं।