scriptInternational Olympic City will be built in Greater Noida, Olympics | International Olympic City: ग्रेटर नोएडा में बनेगी इंटरनेशनल ओलंपिक सिटी, लंदन-बीजिंग जैसा होगा ओलंपिक | Patrika News

International Olympic City: ग्रेटर नोएडा में बनेगी इंटरनेशनल ओलंपिक सिटी, लंदन-बीजिंग जैसा होगा ओलंपिक

locationग्रेटर नोएडाPublished: Sep 15, 2023 10:45:48 am

Submitted by:

Upendra Singh

International Olympic City: खिलाड़ियों को ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज मिलने वाला है। ये ओलंपिक सिटी 29 स्टेडियमों से लैस होगी। आइए जानते हैं योगी सरकार की योजना।

olampic_city.jpg
International Olympic City: ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज का प्रस्ताव तैयार हो गया है। ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज को यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-22 में बनेगा। मास्टर प्लान तैयार किया गया है। अथॉरिटी के मास्टर प्लान-2041 में इस विकास कार्य के लिए 442 हेक्टेयर भूमि को आरक्षित किया गया है। इस ओलंपिक सिटी में अलग-अलग खेलों के लिए 29 स्टेडियम बनेगा। इस प्रस्ताव को बुधवार के दिन प्राधिकरण बोर्ड के सामने पेश किया जिस पर स्वीकृति भी दे दी गई है। ये ओलंपिक सिटी इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.