ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित डीसेंट पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले रविवार को पतंजलि की तरफ से योग शिविर लगाया गया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के परमार्थ देव ने बड़ी संख्या में योग करने के लिए पहुंचे लोगों को योग के फायदे गिनाए। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम, संपूर्ण योग के साथ लोग अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - यूपी में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज 72 जिले संक्रमित, तीन जिले अछूते अमृत महोत्सव को एक नया आयाम देने का प्रयास उन्होंने बताया कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ की तरफ से भारत के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पतंजलि 75 लाख लोगों को एक साथ योग कराकर आजादी के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव को एक नया आयाम देने का प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें - योग दिवस पर पहली बार ताजमहल सहित सभी स्मारकों में होगी फ्री एंट्री, जारी हुआ आदेश योग का किसी जाति धर्म से नहीं लेना-देना इस दौरान योग शिक्षक टीकाराम ने बताया कि योग का किसी जाति धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि योग लोगों को स्वस्थ बनाता है। बीमारियों से दूर होकर लोग स्वस्थ जीवन जीते हैं। वहीं योग शिविर में हिस्सा लेने आए लोगों में खासा उत्साह नजर आया। उन्होंने कहा कि योग के सहारे उन्होंने कई बीमारियों से छुटकारा पाया है और स्वस्थ रहने के लिए वे योग करते हैं।